एसटीएच में 17 और संक्रमितों ने दम तोड़ा,120 संक्रमितों की हालत गंभीर
हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एसटीएच में शुक्रवार को दोपहर तक 17 और संक्रमितों ने जहां दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी ओर 50 की हालत स्थिर बताई जा रही है। कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि प्रतिदिन प्रदेश भर में संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार पार कर रहा है। इसके अलावा मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। गुरूवार तक प्रदेश में जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 48318 पहुंची वहीं प्रदेश में 2502 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।
सिर्फ नैनीताल जिले के आंकड़ों के अनुसार यहां वर्तमान में 5604 पॉजिटिव मामले हैं। इसके अलावा जिले भर में 4784 लोगों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। बढ़ती संक्रमण व मृत्यु दर ने जहां सभी को चिंता में डाला हुआ है। वहीं मृत्यु दर रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिये कड़ी चुनौती बन गया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हल्द्वानी का डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भी पूरी तरह संक्रमितों से भरा पड़ा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरूण जोशी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तक अस्पताल में 420 संक्रमित भर्ती हैं और 17 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 120 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से 50 की हालत स्थिर है। मृतकों का जहां कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। वहीं अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की चिकित्सकीय टीमें लगातार निगरानी में जुटी हुई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com