धौलछीना से लापता 18 वर्षीय युवती बागेश्वर से बरामद
अल्मोड़ा। धौलछीना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनपद बागेश्वर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवती के परिवार ने पुलिस टीम की संवेदनशीलता और तेज कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।
घटना के अनुसार 13 नवंबर को युवती धौलछीना बाजार से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने 14 नवंबर को थाना धौलछीना में गुमशुदगी दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट के निर्देशन में उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद टम्टा और हेड महिला कांस्टेबल मुन्नी देवी ने तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने सुरागरसी और पतारसी करते हुए जानकारी जुटाई कि युवती जनपद बागेश्वर में है। इसके आधार पर 17 नवंबर को युवती को सकुशल बरामद किया गया और आवश्यक काउंसिलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने पुलिस की तत्परता, मानवीय दृष्टिकोण और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
तल्लीताल से लापता महिला लखनऊ से बरामद, काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा
25.3 किलो अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार -मेरठ ले जाया जा रहा था माल