खटीमा में विदेश भेजने के नाम पर 2.20 लाख की ठगी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। जमौर निवासी दो युवकों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर विदेश भेजने के नाम पर 2.20 लाख की ठगी की शिकायत की है। एसडीएम ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को सौंपे शिकायती पत्र में जीशान शाह व दिलशाद अहमद निवासी जमौर ने कहा कि वे बेरोजगार हैं। रोजगार की तलाश कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति और महिला ने उन्हें कतर में काम दिलाने की बात कही और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये प्रति व्यक्ति देने को कहा। उन दोनों ने 15 जनवरी 2021 को दो लाख बीस हजार रुपये उन्हें सौंप दिए। रुपये लेने के बाद कहा कि एक माह के अंदर वे उन्हें कतर भिजवा देंगे। एक माह बाद उन्हें दुबई भेज दिया गया।

वहां पर दो माह रखा, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। बिना नौकरी दिलाए ही उन्हें वापस भारत भेज दिया गया। भारत वापस आने के बाद भी आरोपी उन्हें कतर में नौकरी दिलाने का वायदा करते रहे। दो साल बाद जब उन्होंने अपने रुपये मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे। अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसडीएम ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119