बारिश से पिथौरागढ़ में 20 ग्रामीण सड़कें बंद लोग परेशान
पिथौरागढ़। जनपद में बारिश के बाद 20ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है। इन सड़कों के बंद रहने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। लोग घरों से बाजार तक नहीं जा पा रहे हैं।जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद मदकोट-बौना मोटर मार्ग बंद चल रहा है। इस सड़क के बंद रहने से बड़ी आबादी को मुश्किल हो रही है। मालाकोट- लोथ सड़क के बंद रहने से भी क्षेत्र के लोगों के लिए बाजार आना तक कठिन हो गया है। नाचनी- बांस बगड़ सड़क के बंद रहने से यहां महिलाओं व बुजुर्गों को खासी परेशानी हो रही है। धापा – सैनर मोटर मार्ग व मुनस्यारी- होकरा मोटर मार्ग के बंद रहने से 6 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर तवाघाट लिपूलेख एनएच के भी बंद रहने से लोग खासे परेशान हैं।
बागेश्वर मार्ग बंद रहने से परेशान रहे लोग
बेरीनाग। चौकोडी के पास भारी बारिश से मलबा व पेड़ सड़क में गिरने से थल बागेश्वर सड़क बंद हो गयी ।एक घंटे तक सडक बंद रही। इस दौरान कई वाहन फंसे रहे। बाद में लोनिवि ने जेसीबी लगाकर सड़क को खोला। सड़क पर यातायात बहाल हो जाने से लोगों ने राहत महसूस की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com