पूर्णागिरी क्षेत्र से साल के 21 नग बरामद-
टनकपुर। पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने पूर्णागिरि क्षेत्र से साल की अवैध लकड़ी बरामद की।काफी दिनों से अवैध कटान की सूचना के बाद टीम ने अभियान चलाया। चेकिंग में टीम को ठूलीगाढ चैकिंग बैरियर के पास से एक मैक्स वाहन में अवैध रूप से जंगल से चिरान की गई साल की लकड़ी बरामद की। यह मैक्स वाहन संख्या यूके04टी-1489 टनकपुर को आ रहा थी।
टीम ने छत में पन्नी से ढके जंगल से चिरान किए गए 21 नग साल को वैध दस्तावेज न होने पर कब्जे में ले लिया। बूम रेंज के वनक्षेत्रधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि अशोक सिंह निवासी ठवालखेड़ा टनकपुर व दीवान सिंह निवासी कोटकेंद्री के खिलाफ कार्यवाही कर मय माल व वाहन भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 व उत्तराखण्ड इमारती लकडी अभिवहन नियमावली 2012 की धारा 41 व 42 के तहत सीज कर दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com