24 यूके छात्रा वाहिनी एनसीसी का वीरांगना फेस्ट आयोजित-

खबर शेयर करें

बेहतर प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को सम्मानित किया गया-

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 03 मई । एसएस जीना परिसर, अल्मोड़ा के मुख्य ऑडिटोरियम में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी का वीरांगना फेस्ट और रैंक सेरेमनी आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में 24 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कुमार कांडपाल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट (अधिष्ठाता प्रशासन), कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ ममता पंत (ए.एन. ओ., 24 बटालियन) प्रो. इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), बटालियन की एडम मेजर अनीता जेठी, सूबेदार मेजर शिव सिंह, 77 यूके बटालियन के एएनओ कैप्टेन (डॉ.) देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। वीरांगना फेस्ट एवं रैंक सेरेमनी की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी। रैंक सेरेमनी में नए कैडेट्स को दायित्व दिए गए। कार्यक्रम से पूर्व कैडेट्स ने अतिथियों का बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों के सम्मान में कैडेट्स ने सरस्वती वंदना की और स्वागत गीत गाकर मंत्रमुग्ध किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत

कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ.ममता पंत ने 24 बटालियन की स्थापित गतिविधियों और कैडेट्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वीरांगना कार्यक्रम बेहद स्फूर्तिदायक है। बालिकाएं देश की सेवा के लिए तत्पर रहें। प्रो. इला साह ने अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय कैडेट्स कोर का भारत की सेवा कर लिए काफी योगदान है। एडम मेजर अनिता जेठी ने वक्तव्य देते हुए कहा कि कैडेट्स आने वाली चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रखें। प्रो सोनू द्विवेदी ने कैडेट्स को प्रेरित किया और डॉ ममता पंत के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर डॉ तेजपाल सिंह, डॉ प्रज्ञा वर्मा एवं डॉ ललित जोशी ने सभी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुए सभा को संबोधित किया। मुख्य अतिथि रूप में बटालियन के कर्नल मनोज कुमार कांडपाल ने अपने उद्बोधन में डॉ ममता पंत को यूनिट की तरफ से बधाई दी। आने वाले समय में काफी अवसर हैं। आप सभी देश के लिए आगे आएं। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने वीरांगना फेस्ट प्रत्येक वर्ष से मनाया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज

बटालियन के कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से इस विश्वविद्यालय का मान बढ़ा रहे हैं। कैडेट्स ने भारत हमको जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलदस्ता हमारा है (नृत्य), देश के लिए शहीद होने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए एक भाव विभोर करने वाली नाटिका कंधों से कंधे, कदम से कदम बढ़ते हैं,नगाड़े संग ढोल बाजे की शानदार प्रस्तुतियां देकर तालियां बंटोरी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  झूठा नाम-पता बताकर युवती को भगा कर ले गया आसिफ, युवती वृंदावन से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर डॉ तेजपाल सिंह, डॉ प्रज्ञा वर्मा, डॉ ललित चंद्र जोशी, इं रवींद्र पाठक, सूबेदार मेजर शिव सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर नेहा साह, हिमानी रौतेला, गीतांजलि मेहरा , निहारिका कपिल, नेहा बिष्ट, हेमा रावत, कल्पना आदि कैडेट्स के साथ परिसर के शिक्षक एवं 24 एवं 77वीं वाहिनी के कैडेट्स एवं 24 बटालियन के सभी पीआई स्टाफ शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119