एमबीजीपीजी के 24 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन छात्रा कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मंगलवार को एमबीजीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में 24 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन के छात्रा कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में वृहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों और एनसीसी के कैडेट्स को स्वच्छता की भागीदारी की शपथ दिलाकर की।


एनसीसी के कैडेट्स ने महाविद्यालय के प्रांगण, विज्ञान विभाग, कस्तूरबा भवन, लाइब्रेरी के क्षेत्र से पूरा करके इकट्ठा कर सफाई की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य शास्त्रा प्रोफेसर कविता बिष्ट, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह धपोला, प्रोफेसर संजय खत्री, डॉ विनय चंद्र, तथा 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर ज्योति टम्टा तथा 24 यूके गर्ल्स बटालियन की छात्रा कैडेट मृणाल बोरा, मानसी जोशी,कोमल कंवाल, श्वेता बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, तनीषा दानू, प्रियांशी पांडे, गौरी, दिव्यांशी, प्रियंका, दीपशिखा फुलारा, सिया बोरा, रिया बिष्ट, रिया रौतेला, शोभा, अंजलि बिष्ट, उर्मिला, अनुश्रुति, हिमानी, पिंकी, वंदना, गरिमा, रजनी, नेहा भट्ट,दीपाली पंक्ति, योगिता, पूजा गोस्वामी आदि रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर युवती से सात लाख की ठगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119