28-29 को विभिन्न यूनियन करेंगी हड़ताल-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। 28 और 29 मार्च को अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को विभिन्न यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि देश की संपत्तियों के निजीकरण, महंगाई आदि के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। हल्द्वानी में बुद्ध पार्क में धरना दिया जाएगा।


बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 28-29 मार्च की राष्ट्रीय हड़ताल में बढ़ती बेरोजगारी, छंटनी पर रोक लगाने, श्रम कोड कानून रद्द करने, आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स को नियमित करते, न्यूनतम वेतन, पुराने पेंशन लागू करने सहित अन्य मांगों को उठाया जाएगा। वक्ताओं ने देश की संपत्ति बचाने के लिए आम जनमानस से भी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की है। बैठक में ऐक्टू, बीमा कर्मचारी संघ, बैंक यूनियन एआईबीओए, उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनमें मुख्य रूप से केके बोरा, डीके पांडे, गौरव गोयल, डॉ कैलाश, बीपी उपाध्याय, शोभित बाजपेई, पंकज त्रिपाठी, मनोज आर्य, रविन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, हिमांशु चौधरी, एनएस कैरा आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119