वनभूलपुरा में पथराव व उपद्रव में चार नामजद समेत 30 पर मुकदमा


हल्द्वानी। वनभूलपुरा के गांधीनगर में रविवार रात दो समुदायों में विवाद के बाद पथराव मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वनभूलपुरा थाने में दरोगा मनोज कुमार ने मामले में उपद्रवियों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह रविवार की रात वारंटी नदीम व अन्य की तलाश में लाइन नंबर आठ में गए थे। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि बिलाली मस्जिद के पीछे गांधीनगर में दो समुदायों में विवाद चल रहा है।
जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से थानाध्यक्ष व भारी पुलिस बल तैनात था और पथराव करने वाले उपद्रवियों को लाठिया भांजकर सड़क से हटाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि बिलाली मस्जिद के पीछे रहने वाला मो. शावेज दूसरे पक्ष के साथ गालीगलौच कर रहा था। जिस कारण दूसरे पक्ष के गांधीनगर निवासी सिद्धार्थ उर्फ हर्ष, अमन समेत 10-15 अज्ञात लोगों ने मो.शावेज को पीट दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के शावेज, सलीम उर्फ भइया व अन्य 10-15 लोगों ने भी विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। जिसमें लाइन नंबर आठ निवासी अजहर खान पत्थर लगने से चोटिल हो गया। कई और भी घायल हो गए। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मुख्य आरोपी मो.शावेज, सिद्धार्थ उर्फ हर्ष, अमन व सलीम उर्फ भइया समेत 30 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। मो. शावेज, सिद्धार्थ व सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com