जंगल में मिली महिला की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा -पति ने गला घोंटकर की थी हत्या, डीजल से जलाया था शव

Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। चारूबेटा के जंगल में मिली महिला की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद डीजल से उसके शव को आग लगा दी। हत्याकांड को अंजाम देने का कारण उसने पत्नी पर शक होना बताया। जबकि पुलिस की जांच में आरोपी पति के ही किसी अन्य महिला से संबंध होना पाए गए हैं। इसका विरोध करना ही महिला की हत्या का कारण बना।

बीते शनिवार को घर से करीब 400 मीटर दूर जंगल में 34 वर्षीय अनीता पत्नी सुरेश निवासी नई बस्ती चारूबेटा खटीमा का 90 प्रतिशत जला हुआ शव मिला था। मृतका के भाई रामानंद प्रसाद निवासी वार्ड संख्या छह नानकमत्ता ने अपने बहनोई पर ही बहन की हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी सुरेश के खिलाफ तमाम साक्ष्य जुटाते हुए उसे मुंडेली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी अनीता का किसी और से फोन पर लंबी बात करना नागवार गुजरा। जबकि किसी अन्य महिला के साथ पति के प्रेम प्रसंग की जानकारी अनीता को हो गई थी। इसका उसने विरोध किया था। इसके चलते सुरेश ने पत्नी को रास्ते से हटाने की ठान ली। वह 23 मई को दिन में अल्मोड़ा से बस से हल्द्वानी होते हुए रात में खटीमा पहुंचा। रात 10 बजे घर के पीछे जंगलों में छुप गया। मौका देखकर रात में अपनी पत्नी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और एक घंटे घर में रहकर उसको बहला-फुसला कर पीछे जंगल में घुमाने ले गया। जहां मौका देखकर उसका गला घोंट दिया और घर में आग जलाने के लिए रखे डीजल से उसके शव को जला दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने सीखी भारतीय संस्कृति, समापन समारोह में दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

खाली डीजल की बोतल वहीं फेंक दी और जंगल होते हुए सुबह रोडवेज से हल्द्वानी चला गया। वहां से अपने पड़ोसी को फोन कर अनीता के घर से चले जाने की बात पता की। इसके बाद अपनी बहन, ससुर, साले को फोन से मामले की जानकारी दी और बस में बैठकर खटीमा आ गया। इसके बाद वह अनजान बनने का ढोंग करने लगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119