उत्तराखंड में कोरोना के 334 नए केस, दो मरीजों की मौत-

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। आज कोरोना के 334 नए मरीज मिले हैं, जबकि 257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।  इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1359 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई है।

प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 14.69% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,032 मामले सामने आ चुके हैं।  जिसमें से 91,920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.73% है। वहीं, इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 178 कोरोना केस मिले हैं।  वहीं, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 70 कोरोना मरीज मिले हैं।  अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 3, चमोली में 4 और पौड़ी में 14 केस मिले हैं।  इसके अलावा टिहरी में 16, उधम सिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग में 2 और पिथौरागढ़ में 3 मरीज मिलें हैं।  जबकि, उत्तरकाशी में आज एक केस मिला है। वहीं, आज चंपावत से कोई मामला सामने नहीं आया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119