साढ़े 4 घंटे बाद खुला राईआगर अल्मोड़ा हाइवे- जिलाधिकारी आशीष चौहान का यात्रियों ने जताया आभार-
हरगोविंद रावल की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने कहा बेरीनाग पीडब्लूडी को फोन ऑन रखने सहित 2 बिंदुओं में भेजा जाएगा आदेश-
फास्ट न्यूज उत्तराखंड की खबर का असर-
गंगोलीहाट- शुक्रवार की सुबह साढ़े 7 बजे राईआगर से अल्मोड़ा मुख्य हाइवे में राईआगर से कुछ मीटर की दूरी पर सड़क में बोल्डर आने से बड़े वाहन, यात्री बसे व ट्रक तथा अन्य वाहनों सहित साढ़े 11 बजे तक 700 से अधिक यात्री सड़क बन्द होने से परेशान व बेहाल रहे। व्यापार संघ जिलाउपाध्यक्ष हरगोविंद रावल ने पी डब्लू ड़ी बेरीनाग के अधिशाषी अभियंता बी के सिन्हा को फ़ोन करना चाहा तो फ़ोन रिसीव नही किया। इसके पश्च्यात रावल ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान को दूरभाष पर उक्त सड़क के ढाई घंटे से अधिक समय से बंद होने की जानकारी दी। 9.45 पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग बेरीनाग को तुरंत सड़क खोलने के आदेश दिए। 10 बजकर 55 मिनट पर सड़क खोलने का कार्य जेसीपी ने शुरू किया और कुल साढ़े 4 घंटे बाद सड़क खुली और परेशान यात्रियों व भारी वाहन के चालको ने राहत की सांस ली और 11बजकर 45 मिनट पर बेरीनाग पी डब्लू ड़ी विभाग ने सड़क खोलकर यातायात सुचारू किया।
इधर सड़क ब्लॉक स्थल से बेरीनाग पी डब्लू ड़ी का कार्यालय मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर था उसके बावजूद विभाग को वहा पहुँचने में 3 घंटे से अधिक समय लगा। वही जिलाधिकारी ने बताया है कि बेरीनाग पी डब्लू ड़ी विभाग के अधिकारियों को मोबाइल फ़ोन ऑन रखने सहित 2 बिंदुओं पर आदेश भेजा जा रहा है। उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ की खबर के असर से सड़क साढ़े 4 घण्टे में खुल पायी। वही सड़क बंद होने से 700 से अधिक फंसे यात्रियों ने जिलाधिकारी आशीष चौहान का आभार व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com