उत्तराखंड के 40 आईएएस अधिकारियों ने अपने प्रथम तैनाती स्थल को लिया गोद

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपेक्षा के अनुरूप विकसित प्रदेश और विकसित राष्ट्र का सपना साकार करने के लिए प्रदेश के 40 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने प्रथम नियुक्ति स्थल को गोद लिया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को अपनी प्रथम नियुक्ति स्थल को गोद लेने और उसे विकसित करने को कहा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...किच्छा में ग्राम प्रधान के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

विज्ञप्ति के अनुसार इसके बाद मुख्य सचिव आनंद बर्धन की ओर से इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया जिसमें सभी अधिकारियों से अपने प्रथम नियुक्ति स्थल क्षेत्र के बारे में टिप्पणी की अपेक्षा भी की गई और उनसे यह बताने को कहा गया था कि आज वहां विकास में कितनी तेजी आई है, गांव के सामाजिक और आर्थिक विकास में नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) या अन्य संसाधनों के इस्तेमाल से कैसे सुधार लाया जा सकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनएच 309 पर दर्दनाक हादसा -बोलेरो की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

इसके अलावा, जिला योजना, राज्य सेक्टर और वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि के शत प्रतिशत सही उपयोग की कार्ययोजना भी अधिकारियों को तैयार करने के लिए कहा गया।

इसमें कहा गया कि योजना के तहत अधिकारियों ने गोद लिए गांवों के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है जिसके तहत कई अधिकारियों ने गांवों में रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों के जनजीवन और उनकी समस्याओं को करीब से समझा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आज नहीं होगा शिक्षण कार्य, आंदोलन का ऐलान

विज्ञप्ति में कहा गया कि अधिकारियों की ओर से कार्ययोजना बनाए जाने के बाद प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए अभियान प्रारंभ कर काम करेगी।

इसमें कहा गया कि इस पहल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी अधिकारियों को मिल रहा है।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119