46 बच्चों की माताओं को मिला कमला नेहरू पुरस्कार

खबर शेयर करें

बागेश्वर। खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़ में स्व. कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। चयनित 46 छात्र-छात्राओं की माताओं को एक-एक हजार की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने में उनकी माताओं का विशेष योगदान होता है। विद्या भारती के स्कूल संस्कारों के साथ बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि विकासखंड में सर्वाधिक 46 पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

बच्चे पॉजिटिव सोचें और एक निर्धारित लक्ष्य बनाएं। प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों की मेहनत से ही विद्यालय को यह सम्मान मिला है। संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। यहां बीआरपी भुवन भट्ट, वरिष्ठ प्रवक्ता मदन मोहन पांडेय, सुरेश जोशी, भुवन मिश्रा, श्यामाचरण पाटनी, गणेश कांडपाल, भावना रावत, इंद्रा पांडे रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119