46 दिव्यांगों को निःशुल्क उपकरण वितरण

खबर शेयर करें

काफलीखान । धौलादेवी विकासखंड मुख्यालय में 46 विकलांग व्यक्तियों को रूलर इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के हर बिजली उद्योग कार्यक्रम के अंतर्गत आर ई सी फाउंडेशन के माध्यम से दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण वितरण किए गए । इसमें तीन विकलांग जनों को व्हील चेयर प्रदान की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधान सभा के विधायक मोहन सिंह महरा थे। श्री महरा ने शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि इस प्रकार के निःशुल्क शिविरो में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों की सहायता कर उन्हें लाभ दिलाने का पुण्य कार्य करें। तथा विकासखंड के अधिकारी वर्ग व कर्मचारीओ का आह्वान किया कि विकासखंड के चहुंमुखी विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु अपनी पूरी ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। जिससे विकासखंड का विकास का अग्रणी श्रेणी में आ सके। तथा शासन स्तर से जो भी प्रयास विकास हेतु होंगे। उन्हें हर संभव प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

शिविर में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह ,डी के जोशी ,खीमानंद पालीवाल, जेष्ट प्रमुख योगेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख नैल्वाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान गण उपस्थित थे। सभा का संचालन खंड विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट ने किया। शिविर का संचालन समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119