60 मीटर गहरी खाई में गिरी कार में घायलों को भिकियासैण पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
आज दिनांक 31/03/2022 को देघाट रोड पर तहसील भिकियासैंण के राजस्व क्षेत्र के बसैड़ी गाँव के पास कार संख्या UP 14-DU-6348 आई 10 जो गाजियाबाद से देघाट की ओर जा रही थी। जिसमें 04 वयस्क 03 बच्चें सवार थे, जो लगभग 60 मी0 गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ।दुर्घटना की सूचना मिलने पर चौकी भिकिंयासैण पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर, नायब तहसीलदार भिकियासैंण व उनकी टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया । *रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से 04 (जिसमें 01 वयस्क 03 बच्चे हैं)घायलों को रेस्क्यू कर रोड पर लाया गया और प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक उपचार केन्द्र भिकियासैंण भेजा गया ।


मृतक 01 महिला 02 पुरुष की मृत्यु होने पर पंचायतनामा राजस्व पुलिस द्वारा भरा जा रहा है।
*निवासीगण- म0न0 28 बी , गली नंबर-03, उत्तरांचल नगर नंद ग्राम, गाजियाबाद उ0प्र0*
रेस्क्यू टीम चौकी प्रभारी भिकियासैंण ओमप्रकाश नेगी, एच0सी0पी0 विजय सिंह रावत, कानि0 शमीम अहमद, कानि0 श्यामसुन्दर, कानि0 महेन्द्र कुमार, हो0गा0 गोविन्द अखोलिया, हो0गा0 सन्तोष, नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी व उनकी टीम सामिल थे।
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भाजपाइयों ने संवाद स्थापित कर की चाय पर चर्चा

रश्मि देवी पत्नी चंद्र प्रकाश उम्र-32 वर्ष

रिया पुत्री हेमन्त उम्र-9 वर्ष

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं

आरव पुत्र हेमन्त उम्र-8 वर्ष

जिया पुत्री चन्द्र प्रकाश उम्र-6 वर्ष
दुर्घटना में मृतको का विवरण

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक मकान में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, दो महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

चन्द्र प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश उम्र-35 वर्ष

दीपा देवी पत्नी हेमंत उम्र -32 वर्ष

हेमन्त पुत्र ओम प्रकाश उम्र-38 वर्ष ।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119