लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

खबर शेयर करें

लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत पपदेऊ में प्रारंभ हुआ।वार्षिक विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में श्रीमती लक्ष्मी भट्ट अध्यक्ष ज़िला बाल कल्याण, श्री राम सिंह विष्ट अध्यक्ष, उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति, श्री ललित शौर्य बाल साहित्यकार पुरस्कार प्राप्त, श्री जगदीश कलौनी, सदस्य बाल कल्याण समिति, श्री प्रतीक वल्दिया पत्रकार, डा. निर्मल बसेड़ा बाल विकास परियोजना अधिकारी, कु. सुनीता गिरी, पुलिस कांस्टेबल आदि ने बाल कल्याण,बाल श्रम, घरेलू हिंसा,गौरा धन,अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने की बात रखी।साथ ही कार्यक्रम के साथ नये वर्ष की शुभकामनाएं, अच्छे स्वास्थ्य,सही भोजन बेहतर जीवन की संकल्पना को भी समाज में लाना पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण जल संचयन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर राष्ट्रीय अस्मिता के विषयों पर राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के माध्यम से जन-जागरूकता की श्रंखला जोड़ने का काम किया। छात्र संघ पदाधिकारियों में भूतपूर्व अध्यक्ष श्री नितिन मारकाना,श्री चन्द्र मोहन पांडे, श्री रितिक पांडे ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री शिवम् कापडी, उपाध्यक्षा कु. चित्रा जोशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त डा. ममता विष्ट, डा. वृजेश सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।


कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर पुष्कर सिंह विष्ट के निर्देशन में तथा प्रोफेसर सरोज वर्मा द्वारा शिविर की व्यवस्था का संचालन किया और NSS के मूल सिद्धांत स्नेह, सहानुभूति, सहिष्णुता, समर्पणऔर सेवाभाव से स्वयं से पहले आप की संकल्पना को सार्थक करने की अपेक्षा की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119