7115 परीक्षार्थियों ने दी राजस्व उप निरीक्षक व लेखपाल की परीक्षा

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी एवं लेखपाल) की रविवार को हुई परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। अल्मोडा़ जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 7115 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3088 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत

सभी केन्द्रों पर बारी – बारी से अभ्यर्थियो का नकल से सम्बधित सामाग्री का निरीक्षण किया,और वीडीओ ग्राफी भी की गयी। परीक्षा के पुख्ता इन्तजाम के लिए सभी सम्बधित कार्मिक सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक निरीक्षण मे लगे रहे, फिर परीक्षा 11बजे से शुरू हुई, जो दोपहर -1 बजे तक चली। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान अल्मोडा़(डायट) तहसील दार सोमेश्वर खुशबू पांडे ने कई परीक्षा केन्द्रो में जाकर परीक्षाओं का जायजा लिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में आशा कार्यकर्त्रियों ने भी अभ्यर्थियों को मास्क वितरित किये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119