नैनीताल दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक अधिवेशन 11 अक्टूबर को हल्द्वानी में

खबर शेयर करें

लालकुआं। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन आगामी 11 अक्टूबर को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्वेट हॉल, कालाढूंगी रोड में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह अधिवेशन संघ की डायमंड जुबली के रूप में मनाया जाएगा, जो इसे ऐतिहासिक बनाता है।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी दी कि अधिवेशन में जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर संघ की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

बोरा ने बताया कि आगामी योजनाओं में ग्राम स्तर पर दूध संग्रह केंद्रों की संख्या बढ़ाना और समितियों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करना शामिल है, जिससे दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और विपणन प्रणाली को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

उन्होंने सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह अधिवेशन दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा देगा और किसानों की आजीविका सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं

इस दौरान संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अन्य अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119