23 बेरोजगारों को 91 लाख का ऋण स्वीकृत-

खबर शेयर करें

बागेश्वर। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लाभकारी हो रही है। शनिवार को योजना के तहत 23 बेरोजगारों के लिए 91.05 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। यह धनराशि वह संबंधित कार्यों पर व्यय करेंगे। विकास भवन सभागार में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय कमेटी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया। जिलाधिकारी रीना जोशी ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। कहा कि योजना का लाभ अधिकाधिक युवाओं का पहुंचाना है। रोजगार की दिशा में अच्छी पहल है और गांवों से पलायन भी रुकेगा। उन्होंने ऋण ले रहे युवाओं से कहा कि वह प्रशिक्षण भी अवश्य प्राप्त करें।

युवा स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी स्थिति मजबूत करें। बैंकों को समय से ऋण भी अदा करें। उन्होंने बैंकर्स को स्वीकृत ऋण को समय से वितरित करने के निर्देश दिए। 34 युवाओं ने आनलाइन आवेदन किए। साक्षात्कार में 11 अनुपस्थित रहे। 23 युवाओं के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय, भैस पालन, पोल्ट्री फार्म, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, खच्चर पालन, मोबाइल रिपेयरिंग, कारपेंटर, सिंलाई-बुनाई सेंटर, जडी-बूटी, रेस्टोरेंट, कास्मेटिक आदि व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृत किए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आर चंद्रा आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  समूह "ग" के 4405 पदों पर इसी माह शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119