दिल्ली के राज पार्क इलाके में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या

खबर शेयर करें


नई दिल्ली। दिल्ली के राज पार्क इलाके में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि उन्हें रात 12.23 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। फोन करने वाले ने कहा कि राज पार्क राठी अस्पताल की गली के पास एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। उस पर इतनी बेरहमी से किया गया था कि उसकी आंत बाहर निकल आई थी।


पीडि़त की पहचान उसके आधार कार्ड की मदद से हाथरस निवासी वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने उसकी पत्नी आशा को घटना की जानकारी दी। जितेंद्र को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।अधिकारी ने कहा, हत्या के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  11 लाख भारतीय मुद्रा के साथ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा से नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119