कोबरा सांप के काटने से एक 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

रामनगर । गौजानी में कोबरा सांप के काटने से एक 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि अनस (9वर्ष) पुत्र अफजाल खान निवासी गौजानी रामनगर शनिवार शाम के समय बाथरूम से नहा कर निकला था,और अलमारी से कपड़े निकाले के लिए तख्त(बेड )पर चढ़ रहा था कि तख्त के नीचे जूते का डब्बा रखा हुआ था डब्बे में अनस का पाँव पड़ गया ।अनस को लगा कि कोई कीड़ा उसके पांव में लिपट गया और उसके काट लिया।
जब यह हादसा हुआ उस समय अनस के पिता अपनी दुकान पर थे और माँ पड़ोस के घर पर थी।अनस तुरंत पड़ोस में अपनी मां के पास पहुंचा और बताया कि किसी कीड़े ने उसकी टांग में लिपट कर उसे काट लिया है और टांग से खून निकल रहा है और बहुत जलन हो रही है।जब पड़ोसी और माँ ने बच्चे के बहते हुए खून को देखा और टांग का निरीक्षण किया सर्प दंश के निशान दिखाई दिए।जिसके बाद फौरन माँ समेत पड़ोसी घर की तरफ दौड़े और बच्चे की बताई हुई जगह पर देखा तो तख्त के नीचे जूते के डब्बे में सांप बैठा था।
सांप देख कर सबके होश उड़ गए तुरंत ही कमरे को लॉक कर दिया गया और बच्चे को परिजन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे ।इधर स्थानीय लोगों ने सेव द स्नैक सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रसेन को फोन किया जिसके बाद सेव द स्नैक सोसाइटी के सदस्य सांप का रेस्क्यू करने गोजानी घटना स्थल पर पहुंचे,और कमरे को खोल कर देखा तो सांप तख़त के नीचे ही बैठा दिखाई दिया जिसको रेस्क्यू टीम ने सांप का रेस्क्यू किया।सेव द स्नैक सोसाइटी के सदस्य अर्जुन कश्यप ने बताया कि सांप का रेस्क्यू किया है वह एक कोबरा प्रजाति का सांप है।
वहीं दूसरी पीड़ित बालक अनस को लेकर परिजन संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।इस विषय में डॉक्टर तौहीब ने बताया कि 09 वर्षीय अनस को उसके परिजन बेहोशी की हालत में लेकर आए थे अनस की टांग पर दो से तीन जगह सांप के काटे के निशान थे उसका सेंपल लेकर एंटी वेनम इंजेक्शन दे दिया गया।डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के सांप द्वारा कई बार काटने से उसकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक थी जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बावजूद इसके परिजन बाजपुर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने अनस को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com