महिलाओं और बेटियों के लज्जा अनादर कर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यूट्यूबर पवन सेमवाल के खिताफ मुकदमा दर्ज

देहरादून।सोशल मीडिया में वीडियो गीत के माध्यम से सरकार की आलोचना और कथित रूप से राज्य की महिलाओं और बेटियों के लज्जा अनादर कर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यूट्यूबर और गायकयुवक के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।महिलाओं की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मामले में आरोपी युवक पवन सेमवाल को दिल्ली कल्याणपुरी थाने से नियमानुसार बुलाकर पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया,जहां उनसे आवश्यक पूछताछ के उपरांत विवेचना के अंतर्गत धारा 35(ए) बीएनएस का नोटिस तामील कराकर थाने से सकुशल रवाना किया गया।आरोप है कि सेमवाल ने ही यह विवादित गाना गया और फिर उसे प्रचार-प्रसार के लिए यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया।
पुलिस के अनुसार एक यू-ट्यूब चैनल पर पवन सेमवाल नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से बीते दिनों एक गीत प्रसारित/ प्रचारित किया गया था,जिसमें उन्होंने सरकार की आलोचना के साथ उत्तराखंड में महिलाओं व बेटियों की लज्जा का अनादर का प्रयास करते हुए उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई।विवाद बढ़ता देख सेमवाल द्वारा पूर्व में उक्त वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया था।लेकिन गत 19 जुलाई को फिर से आरोपी पवन सेमवाल द्वारा पुन: उसी यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से उसी गाने को फिर से प्रचारित/ प्रसारित करते हुए आमजन के बीच उत्तराखंड की महिलाओं के प्रति हीनभावना को फैलाने का प्रयास किया गया।इस संबंध में एक महिला द्वारा कोतवाली पटेल नगर में तहरीर दी गई।प्राप्त तहरीर के आधार पर पवन सेमवाल के विरुद्ध धारा- 196/353(1)(बी)/79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया।तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी गायक पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार बुलाकर उससे आवश्यक पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया।दून लाकर सेमवाल से आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे विवेचना के अंतर्गत धारा 35(ए) बीएनएस का नोटिस तामील कराकर थाने से सकुशल रवाना कर दिया गया।पवन सेमवाल को भविष्य में विवेचना में सहयोग करने के लिए 35(ए) बीएनएस कानूनी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com