गौला वाहन स्वामियों में फिर गहराने लगे संकट के बादल, मचा हड़कंप
मोटाहल्दू। शुक्रवार को जैसे ही वाहन स्वामियों को पता चला कि स्टोन क्रेशर वालों ने ₹3 भाड़े में गिरावट कर दी तो सभी वाहन स्वामियों ने बेरीपड़ाव गौला गेट में एक बैठक की। बैठक में एक स्वर से सभी वाहन स्वामियों ने कहा अगर स्टोन क्रेशर द्वारा ₹3 भाड़े में गिरावट अगर की जाती है तो सभी वाहन स्वामी एक होकर अपनी गाड़ियों को नदी में प्रवेश नहीं करेंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा हम वाहन स्वामियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे, भले ही हमें इस सीजन के लिए फिर से गेट बंद करना पड़े। वही संरक्षक हेमचंद दुर्गापाल ने कहा कि वन निगम ने 194 कुंटल गाड़ी नदी में पास की है जो कि सरासर गलत है निगम कोर्ट की आदेशों की अवहेलना कर रही है। बार-बार आरएम और डीएल एम से वजन कम करने की बात कही जाती है तो वह अपने बड़े अधिकारियों का हवाला देते हैं ।बेरीपड़ाव गेट अध्यक्ष जीवन बोरा ने कहा जिस स्टोन क्रेशर ने रेट कम किए हैं, उन स्टोन क्रेशर में वाहन स्वामी अपनी गाड़ी ना ले जाएं और उक्त स्टोन क्रेशर से संबंधित गेट को गेट अध्यक्ष बंद करें।
उसके बाद सभी वाहन स्वामी स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के महामंत्री के स्टोन क्रेशर में गए उन्होंने कहा गया कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है, आप लोग गाड़ी चलाएं । जबकि आकृति स्टोन क्रेशर ने ₹3 कम की लिस्ट लगाई थी। उसके बाद आकृति स्टोन क्रेशर का घेराव किया गया। अब आकृति स्टोन क्रेशर के मालिक ने भी ₹3 घटाने से मना कर दिया, तब वाहन स्वामी माने और वापस लौटे। बैठक में ग्राम प्रधान शंकर जोशी, रमेश चंद्र जोशी कोषाध्यक्ष, सचिव इंदर सिंह नयाल, जीवन बोरा, रमेश चंद्र कांडपाल, नवीन जोशी ,लक्ष्मी दत्त पांडे, गणेश विरखानी, सुरेश चंद जोशी, गोकुल भट्ट, राजू चौबे, कमल बिष्ट, नवल जोशी, सावन पथनी, लक्ष्मी दत्त जोशी, पप्पू सुनाल, पूरन पाठक, गुड्डू पांडे, राकेश जोशी, पूर्व प्रधान इंद्र लाल, सुशील यादव, नरेंद्र सिंह कार्की सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com