गंगोलीहाट में पानी के लिए मचा हाहाकार –

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

15 हजार की जनसंख्या 7 दिन से पानी की एक बूंद के लिए तरसी।
सालीखेत पंपिंग योजना में बेलूरी के पास मुख्य लाइन में आये बोल्डर ।
हैंडपंपों व नोले में लगी लंबी लंबी कतारें ।
भाजपा नेता दर्पण कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण
पूर्व विधायक नारायण राम ने दी आंदोलन की चेतावनी-
3 दिन और रुकना होगा गंगोलीहाट वासियों को पानी के लिए – जेई

गंगोलीहाट के 15 हजार लोगों को प्रतिदिन पानी पिलाने वाली गंगोलीहाट की एकमात्र पानी की योजना सालीखेत पेयजल पम्पिंग योजना विगत 7 दिन से बोल्डर आने से बेलूरी के उप्पर 250 एम एम की मुख्य लाइन ध्वस्त है । गंगोलीहाट में पानी नहीं आने से 15 हजार की आबादी का गला सूख चुका है जिससे महिलाओं को सुबह 3 बजे से रात्रि 12:बजे तक गंगोलीहाट के मुख्य बाजार स्थित हैंड पंप व जानधेवी नोले तथा मुगरूवा धारे पर पानी के लिए लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ रही है । वही गंगोलीहाट में पानी के लिए हाहाकार मच गया है इधर जलसंस्थान गंगोलीहाट के कनिष्ठ अभियंता रुपेश आर्य ने बताया कि सालीखेत पंपिंग योजना के बेलूरी पंप के ऊपर मुख्य बड़ी लाइन में जो कि 250 एमएम की है के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से उक्त बड़ी लाइन 15 मीटर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव

रूपेश कुमार ने बताया कि 15 कर्मचारियों के साथ दिन रात पत्थरों को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन कुछ बड़े बोल्डरों को हटाने के लिए रविवार को बेलूरी में ड्रिल मशीन लाकर होल करके ही हटाया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि कम से कम 3 दिन उक्त लाइन को ठीक करने में और लगेंगे उसके बाद ही गंगोलीहाट मैं पानी सुचारू रूप से आएगा । कुल मिलाकर गंगोलीहाट की 15 हजार की आबादी को 3 दिन और पानी के लिए संघर्ष करना होगा । वही शनिवार को भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार ने बेलूरी जाकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का निरीक्षण किया और जल संस्थान गंगोलीहाट के अधिकारियों से अभिलंब पानी सुचारू करने की अपील की । इधर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने गंगोलीहाट के उप जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि उक्त पेयजल योजना को अभिलंब जल संस्थान गंगोलीहाट दुरुस्त करे । वही नारायण राम आर्य ने चेतावनी दी है कि जल्दी पानी सुचारू नही हुवा तो वे अपने समर्थकों के साथ जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे वही पूर्व विधायक आर्य ने कहा कि सालीखेत पंपिंग योजना को 5 वर्ष भी बने हुए नहीं हुए हैं और उक्त पंपिंग पेयजल योजना में आए दिन खराबी आते रहती है जोकि एक दुखद पहलू है इधर गंगोलीहाट की आम जनता में पानी की एक बूंद के लिए दिन रात संघर्ष देखने को मिल रहा है अब देखना यह होगा जल संस्थान गंगोलीहाट कब तक गंगोलीहाट की 15 की आबादी को पानी पिला पाता है यह आने वाला समय ही बताएगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119