गैस चूल्हे पर पानी गरम कर रही युवती गैस से भड़की आग की चपेट में आकर झुलसी -हालत गंभीर

खबर शेयर करें

रामनगर। गैस चूल्हे पर पानी गरम कर रही युवती सिलेंडर से लीक हुई गैस से भड़की आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर हालत में युवती को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।

24 वर्षीय कृतिका पुत्री भुपाल सिंह निवासी टांडा गुरुवार की सुबह अपने घर की रसोई में पानी गरम करने गई। सिलेंडर लीक होने के कारण गैस रसोई में फैली हुई थी।कृतिका ने पानी का भगौना चूल्हे पर रखकर गैस लाइटर से चूल्हा जलाया तो रसोई में फैली गैस ने आग पकड़ ली। रसोई में फैली आग की चपेट में आकर युवती बुरी तरह झुलस गई। आग की चपेट में आकर गंभीर हालत में झुलसी युवती को तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली से एसआई नीरज चौहान ने पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल जाकर मामले की जानकारी हासिल की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119