युवती को एक सिरफिरे युवक ने तमंचे से मारी गोली, हालत नाजुक

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अपने कमरे में काम कर रही युवती को एक सिरफिरे युवक ने तमंचे से गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। एक निजी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि फिरोजाबाद में किराए पर रहने वाली एक युवती को कमरे में घुसकर गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवती को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के पड़ताल में सामने आया कि युवती यहां अपनी बहन के साथ किराये के मकान में रहकर एक फैक्ट्री में काम करती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राहगीरों को अश्लील इशारे करने पर रेलवे स्टेशन के गेट के पास से छह महिलाएं गिरफ्तार


मंगलवार देर शाम कंपनी से आने के बाद वह अपने कमरे पर काम कर रही थी। तभी एक युवक तमंचा लेकर आया और उस पर गोली चला दी। गोली उसके सीने में जा लगी और वह नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में वारदात को अंजाम देने में अतुल निवासी नजीबाबाद बिजनौर का नाम सामने आया है। अतुल रोशनाबाद में ही सैलून पर काम करता है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम में लगा दी गई है। घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। टीम जांच में जुटी है। युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119