कूड़ा उठाने के लिए निगम खरीदेगा 45 लाख की आधुनिक मशीन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी स्थिति सुधारने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर से कूड़ा उठाने के लिए 45 लाख रुपये खर्च कर आधुनिक मशीन खरीदी जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम की ओर से प्रतिदिन शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण के लिए लिगेसी प्लांट लगाया गया है। शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम आधुनिक मशीन खरीदेगा।

यह मशीन जेसीबी की तरह होगी जो प्लाट में पड़ा कूड़ा खुद ही उठा लेंगी। इसमें चालक के अलावा किसी सफाई कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि नगर निगम में इस समय कुल 131 वाहन हैं। जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर, टिप्पर, कॉम्पेटर आदि शामिल हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया मशीन खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलों में बड़ी, महिला ने दर्ज कराई 164 के बयान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119