लालकुआं में एक महिला और एक मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन दी जान

संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लालकुआं में एक महिला और एक मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन अपनी जान दे दी। आनन-फानन में मजदूर और महिला को परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया। गुरुवार की सुबह दोनों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार संजय नगर बिंदुखत्ता निवासी सुरेंद्र सक्सेना (40) पुत्र बोरेद सक्सेना यहां पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। घर खर्च के लिए सुरेंद्र और उनकी पत्नी दोनों मजदूरी करते थे। बताया जाता है कि बीती 26 मार्च को पत्नी तो गौला नदी में मजदूरी करने चली गई, लेकिन सुरेंद्र नहीं गया। पत्नी अपने साथ बच्चों को भी ले गई थी। दोपहर में वह जब घर लौटी तो सुरेंद्र घर में उल्टियां कर रहा था। पत्नी ने कारण पूछा तो सुरेंद्र ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में पत्नी सुरेंद्र को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर बिंदुखत्ता के इंदिरानगर निवासी प्रेमा देवी (59) पत्नी स्व. गोविंद सिंह ने भी बीते 26 मार्च को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रेमा को भी उपचार के लिए आनन फानन में उपचार के लिए नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरूवार की सुबह की प्रेमा ने दम तोड़ दिया। इधर मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com