आमपोखरा रेंज के हाथीडगर क्षेत्र में घास काट रही एक महिला को बाघ ने बनाया निवाला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तराई पश्चिम वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के हाथीडगर क्षेत्र में घास काट रही एक महिला पर बाघ ने हमला बोल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। जबकि घटना स्थल के पास से गुजर रहे दो बाइको पर तीन सवार लोगों पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वन विभाग ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा है।हाथीडगर निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी नवीन चंद्र मवेशियों को घास काटने के लिए तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथीडगर जंगल गई थी। वन विभाग के अधिकारियो के अनुसार घनी झाडि़यों में घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला किया। बताया कि शोर होने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल भाग गया। बताया कि बाघ ने महिला के सिर पर गंभीर रूप से हमला किया था, तो महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला के हमले के बाद बाघ ने मालधन से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला है। दोनों बाइक पर सवार थे। वहीं हाथीगडर से पीरूमदारा आ रहे बाइक पर सवार हरीश चंद्र निवासी हाथीडगर पर भी हमला हुआ है।हरीश चंद्र फौज से रिटायर है।यह भी बाइक पर सवार थे। आमपोखरा रेंजर पूरण सिंह खनायत ने बताया कि जख्मी लोगों पर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि बाघ को हवाई फायरिंग और शोर शराबा  करके भगाया गया है।घटना स्थल पर अलर्ट जारी किया गया है। मौके पर टीम तैनात कर दी गई है। हमलों को देखते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही नहीं करने को कहा गया है। घटना स्थल पर गश्त बढ़ा दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119