20.2 ग्राम स्मैक के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें

पुलिस ने 20.2 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। शुक्रवार देर शाम रुद्रपुर के बकानिया सकेनिया के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोककर जांच की तो बाइक सवार युवक और युवती के पास से 20.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

युवक ने अपना नाम ग्राम चिड़ियापुर थाना मिलक खानम रामपुर निवासी संजीव राजपूत पुत्र ओमप्रकाश और युवती ने अपना नाम परमजीत कौर पुत्री दयाल सिंह निवासी ग्राम कलकती थाना गदरपुर ऊधमसिंह नगर बताया। पुलिस के मुताबिक, युवती ने संजीव को अपने सगे भाई राजेन्द्र उर्फ राजू के जेल जाने के बाद स्मैक बेचने के लिए अपने साथ रखा था। पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई की जमानत कराये जाने के लिए स्मैक की तस्करी करना बताया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक ने फर्जी आईपीएस बनकर युवती से की शादी, छह महीने बाद खुला राज

पुलिस टीम में गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल नवीन राम, जीवन फुलेरा, कैलाश राम, महिला कांस्टेबल पार्वती गोस्वामी, किरण कांबोज शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119