सोशल मीडिया की रील देखकर रची चेन स्नैचिंग की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने सोशल मीडिया पर चेन स्नेचिंग की रील देखकर वारदात की योजना बनाई थी।

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम (22 वर्ष) निवासी बल्लूपुर चौक, देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए यह वारदात की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम के मुख्य पुरोहित कैलाशानंद महाराज के खिलाफ भ्रामक वीडियो वायरल करने पर पुलिस में शिकायत

गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को सूरज रावत ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी थी कि उनकी माता लक्ष्मी रावत जब नयागांव से प्रेमनगर की ओर जा रही थीं, तभी बाबा फार्म के पास एक अज्ञात बुलेट सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मध्यमेश्वर यात्रा पर आए लखनऊ के युवक की झरने में डूबकर मौत

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। जांच में पाया गया कि आरोपी ने वारदात के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का उपयोग किया था और पूरे समय हेलमेट नहीं उतारा, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” -राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर क्राइम से जुड़ी रीलें देखने का आदी है। इन्हीं वीडियो से प्रेरित होकर उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। आरोपी ने घटना में छीनी गई चेन को बेचने की कोशिश की, लेकिन बिल न होने के कारण वह उसे बेच नहीं पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119