तमंचे पर डिस्को कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालना महंगा पड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें

तमंचे पर डिस्को कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

रुड़की कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव निवासी एक युवक ने तमंचे पर डिस्को के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि तमंचे के साथ डिस्को करने वाला आरोपी नसीरपुर जाने वाले रास्ते पर नगला चीना के पास खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक निवासी हरजौली जट बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119