दोहरे हत्याकांड के सिरफिरे आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या-
जसपुर/उधमसिंह नगर। अवैध संबंधों के चलते चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी निखिल उर्फ सोनू ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजन उसका शव लाने के लिए गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस ने सूचना दी कि थाना कविनगर क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल मिला।
कोतवाल ने बताया कि मृतक ने अंतिम कॉल अपने बहनोई को की थी। मृतक के शव को देखकर बहनोई ने निखिल उर्फ सोनू होने की पुष्टि की। आधार कार्ड पर लिखे नाम और पते के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई। थाना कविनगर गाजियाबाद पुलिस ने सुबह उन्हें सूचना दी। मृतक की बहन तथा अन्य परिजन उसका शव लाने के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि शनिवार की रात्रि को मोहल्ला पंडोवाला कुआं निवासी निखिल उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी नीशू और सास जयंती देवी की पाटल मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लालकुआं में नशे, चोरी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ फूटा जनाक्रोश -दो सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
हल्द्वानी सड़क हादसा : बस और टाटा मैजिक की जोरदार टक्कर, 12 लोग गंभीर घायल
वीरशिवा स्कूल चौखुटिया मासी में स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई