निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स को प्रताड़ित करने का आरोपी गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने दूर के रिश्तेदार की प्रताड़ना के बाद आत्महत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इस बात का खुलासा किया है। आरोपी शादीशुदा नर्स पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। जिस कारण नर्स ने जान दे दी। हल्द्वानी के निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स राबिया का शव बीती 27 अप्रैल की रात उसके कमरे में मिला था।

राबिया के पिता महबूब अली निवासी पीपली अहीर, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने बेटी की शादी शरीफनगर ठाकुरद्वारा निवासी जियाउल मुस्तफा से की थी। राबिया की ढाई साल की पुत्री भी है। उन्होंने अज्ञात पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, मोबाइल फॉरेंसिक और कॉल डिटेल की जांच के बाद पाया कि 27 साल का मोहम्मद हारून निवासी- ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद नर्स का दूर का रिश्तेदार है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतका के साथ कई बार झगड़ा और मारपीट करता था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119