युवती की फोटो सोशल मीडिया पर लोड करने का आरोपी धरा

खबर शेयर करें

नई टिहरी। स्थानीय युवती के निजी फोटाग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की साजिश रचने वाले दिल्ली के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साइबर सेल ने उसके सभी सोशल मीडिया एकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं। थाना चंबा में इस संबंध में आईटी ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

जांच अधिकारी व नई टिहरी कोतवाल अजय कुमार जाटव ने बताया कि आरोपी युवक इस युवती का जानने वाला था। लेकिन उसने युवती की निजता का हनन करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी कई निजी फोटो अपलोड कर दी। मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने साइबर एक्सपर्ट सहित चंबा थाना को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुखानी क्षेत्र से सरिया चोरी करने वाला पकड़ा

बताया कि बीती शनिवार शाम को एक्टिव सर्विलांस के जरिए आरोपित अंकित पुत्र राम निवासी अमर कालोनी लोनी रोड शाहदरा दिल्ली को चंबा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई रविकुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार और सुबोध नेगी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119