नैनीताल जिले में 24 ढोंगी चिह्नित, नौ पर कार्रवाई

हल्द्वानी। ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा कसने के लिए नैनीताल पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पहले ही दिन 24 ढोंगी बाबाओं को चिह्नित कर थाने लाया गया। जहां दस्तावेज दिखाने में पूरी तरह असमर्थ नौ लोगों के चालान किए और सख्त हिदायत देकर छोड़ा। जबकि अन्य को निर्धारित समय में दोबारा पुलिस सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन कालनेमि के तहत कई स्थानों पर चेकिंग की।
इस दौरान ढोंग, अंधविश्वास और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं की पहचान की गई। 24 संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। संदिग्धों की सत्यापन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों की गहन जांच की गई। काठगोदाम पुलिस ने तीन बाबाओं को चिह्नित किया है इनमें से एक के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह मुखानी क्षेत्र में एक, कालाढूंगी क्षेत्र में चार को चिह्नित कर दो लोगों पर कार्रवाई की गई। लालकुआं क्षेत्र में सात लोगों को चिह्नित कर दो पर कार्रवाई और रामनगर क्षेत्र में 10 लोगों को चिह्नित कर तीन ढोंगी बाबाओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इनके पास न तो कोई पहचान पत्र मिला न ही वह कोई वैध दस्तावेज दिखा पाए। जबकि अन्य के पास सत्यापन की रसीद मिली लेकिन पहचान पत्र के रूप में कोई दस्तावेज पुलिस के समक्ष वह पेश नहीं कर सके। ऐसे में उन्हें फौरी राहत दी है। शीघ्र उनसे दस्तावेज पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com