नवनियुक्त एसएसपी अल्मोड़ा का नशे पर ताबड़तोड़ प्रहार
–शराब के बाद अब 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार
–नवसृजित थाना देघाट पुलिस की गिरफ्त में आये मेरठ के 02 गांजा तस्कर
–स्विफ्ट डिजायर में ले जा रहे थे लगभग तीन लाख का गांजा भरकर
*श्रीमती रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही नशामुक्त अल्मोड़ा को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
दिनांक 28.02.2023 को *सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी* के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL3CBS-4434 को रोककर चैक किया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों के कब्जे से 02 प्लास्टिक के कट्टों में *कुल 18.911 कि0ग्रा0 गांजा बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नवसृजित थाना देघाट में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत* कर आवश्यक कार्यवाही की गई । तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।
मामले में *थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी* ने बताया कि दोनों तस्कर गांजे को पौड़ी जनपद क्षेत्र से एकत्र कर मेरठ की ओर ले जा रहे थे, तस्करों का उद्देश्य गांजे की छोटी छोटी पुड़िया युवाओं में बेचकर उनको नशे के जाल में फंसाना व अधिक लाभ अर्जित करना था ।
*अभियुक्तों का विवरण*
1- शुभम कुमार उम्र-26 वर्ष पुत्र तिमराज सिंह निवासी वार्ड नं0-25 सैक्टर-03 जाग्रति विहार थाना मेडिकल कालेज जिला मेरठ उ0प्र0 ।
2- नीरज चौहान उम्र-36 वर्ष पुत्र तेजेन्द्र सिंह चौहान निवासी वार्ड नं0-25 सैक्टर-03 जाग्रति विहार थाना मेडिकल कालेज जिला मेरठ उ0प्र0।
बरामदगी- कुल 18.911 कि0ग्रा0 गांजा
कीमत- 2,83,665 रु0
गिरफ्तारी टीम-
1-थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी
2-हे0कानि0 मनोज कुमार पाण्डे
3-हे0कानि0 राजेन्द्र गोस्वामी
4-कानि0 नीरज सिंह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com