अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर वी.मुरुगेशन ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर कुमाऊं के पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

नैनीताल। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर वी.मुरुगेशन ने गुरुवार को नैनीताल पुलिस लाइन में कुमाऊं रेंज के पुलिस कप्तानों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की ।

बैठक के शुरू में उन्होंने कुमाऊं रेंज के जनपदों में घटित अपराधों के अनावरण और अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाहियों का तुलनात्मक आंकलन किया गया।

एडीजी ने कहा कि महिला अपहरण के मामलों में गंभीरता से कार्य करते हुए प्रभावी अनावरण करें व संलिप्त के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। कहा कि महिला अपराधों की विवेचना करने वाले विवेचक संवेदनशील होकर कार्य करें। चोरी व नकबजनी के मामलों का त्वरित निस्तारण करते हुए संलिप्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी कर संपत्ति बरामदगी करवाई जाय। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार -रेलवे लाइन का सर्वे पूरा

आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रभावी करवाही हो और अवैध असलों की सप्लाई चैन पर अंकुश लगाने के लिये जनपदों में सघन चेकिंग हो ।

अवैध नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। नशे के अड्डों और नशा तस्करों के क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखें। मैदानी जनपद सक्रिय होकर कार्य करें, सभी एंट्री पॉइंट्स, बैरियरों पर लगातार चेकिंग करें और भ्रमणशील रहें।उन्होंने सभी जनपद प्रभारियों को विवेचनात्मक कार्यवाहियों में पारदर्शिता लाने हेतु भी निर्देशित किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक की आत्महत्या के मामले में भाजयुमो प्रदेश मंत्री गिरफ्तार

साईबर अपराधों में  रोकथाम के लिये 1930 की क्रियाशीलता को प्रभावी बनाने व साईबर फ्रॉड के मामलों प्रभावी कार्ययोजना करने व पीड़ितों की संपत्ति बरामदगी कराये जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं ।

एडीजी ने लंबित विवेचनाओं को समयानुसार पूर्ण करने व जनपद प्रभारियों से  सभी अधीनस्थों के कार्यों की लगातार समीक्षा करने को कहा है ।

जनपदों में बरामद अज्ञात शवों की शिनाख्त के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियान चलाया गया है। इस अभियान में अधिक से अधिक अज्ञात शवों की शिनाख्त कार्यवाही हेतु एक कार्ययोजना भी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई है, जिसमें कार्यवाही हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बैठक में अहम निर्णय सर्वसम्मति से पारित

समीक्षा बैठक के दौरान रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं, प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल, मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधमसिंहनगर, देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा, अशोक ए गणपति एसपी पिथौरागढ़, रेखा यादव एसपी पिथौरागढ़, आर चंद्रशेखर घोड़के एसपी बागेश्वर, निहारिका तोमर एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119