नैनीताल के होटलों में प्रशासन व पुलिस की छापेमारी-कई होटलों के कमरे किए सील व कई होटलों का किया चालान

खबर शेयर करें


नैनीताल। अंकिता हत्याकांड के बाद हरकत में आई नैनीताल पुलिस ने रविवार को कई होटलों में छापेमारी कर सन्दिग्ध कमरों को सील किया। उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका व कोतवाल मल्लीताल प्रीतम सिंह व थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस की चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल, रिजॉर्ट्स, होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर तल्लीताल स्थित अतिथि होटल के चार कमरे सीज किए गए। कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने दो कमरे सीज किए गए। साथ ही इसके किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों ने पांच हजार रुपए का चालान किया। इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन न पाए जाने पर तल्लीताल पुलिस ने पुलिस अधिनियम के तहत दस हजार रुपए का कोर्ट चालान किया। आरकडिया होटल में अनिमियतता पाए जाने पर दो कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नहीं पाए जाने पर दस हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया गया।


होटल लेक इन वुड में पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। होटल जीवाजी में कस्टमर की आईडी ना दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलीकोट के नेतृत्व में चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस अधिनियम के तहत दस-दस के तीन चालान किए। मल्लीताल क्षेत्र में वेलवेडीयर होटल, स्टार गेस्ट हाउस, नैनी गेस्ट हाउस, होटल निलमराज व मेफियर होटल में अनिमियतता पाए जाने पर इन होटलों का धारा 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119