मशरूम से हुई मौत की घटना के बाद अब लिंगुड़ा (पहाड़ी सब्जी) खाने से महिला की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मशरूम से हुई मौत की घटना के बाद अब लिंगुड़ा (पहाड़ी सब्जी) खाने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। रानीखेत में लिंगुड़ा की सब्जी खाने के बाद एक दंपत्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ दिन इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन घर लौटने के बाद पत्नी की हालत दोबारा गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से थापापुर (नेपाल) निवासी मिलन अपनी 23 वर्षीय पत्नी सपना और बच्चों के साथ रानीखेत में रहकर मजदूरी करता है। करीब आठ दिन पहले मिलन जंगल से लिंगुड़ा लेकर आया था जिसे सपना ने पकाया और दोनों ने मिलकर भोजन में इसे खाया। सब्जी खाने के कुछ ही समय बाद पति-पत्नी को तेज उल्टियां शुरू हो गई और तबीयत बिगड़ने लगी। दोनों को तत्काल रानीखेत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के तीन दिन बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। लेकिन मंगलवार को सपना की तबीयत फिर से बिगड़ गई। परिवार ने उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुसखबरी : अब तीन हजार के पास से एनएचएआई के टोल प्लाजा पर पूरे साल टोल फ्री

यह घटना स्थानीय लोगों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है क्योंकि इससे पहले भी पहाड़ी क्षेत्र में जहरीले मशरूम खाने से नानी-नातिन की मौत हो चुकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119