छोटा कैलाश पर्वत में शिवरात्रि मेले के बाद कूड़े का ढेर, प्लास्टिक व गंदगी से पटा पर्वत

खबर शेयर करें

भीमताल। अभी हाल में हुए छोटा कैलाश शिवरात्रि मेले के उपरांत जगह-जगह कूड़ा, प्लास्टिक, पन्नियों, बोतल से नीचे मुख्य रास्ते से लेकर मंदिर परिसर तक पूरी गंदगी फैली पड़ी है, जो इधर-उधर बिखर रही है, सोमवार एवं अन्य दिनों में कैलाशपति के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी की वजह से पूरा परिक्षेत्र बिखरा होने से बहुत बुरा लग रहा है।

जबकि जिला प्रशासन की देख-भाल में होने वाले मेले की स्वच्छता एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करवाना भी प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है, भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने जिला पंचायत, ब्लाक प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन से तत्काल मामले को संज्ञान लेकर नीचे मुख्य गेट मेला परिसर से भोले बाबा मंदिर, तक साफ सफाई कर संपूर्ण कूड़े प्लास्टिक के निस्तारण की मांग की है। मांग करने वालों में कौशल पांडेय, कैलास पांडेय, शुभम प्रधान आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119