कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी से प्लॉट बेचने का आरोपी गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

काशीपुर। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी से प्लॉट बेचने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के कई मुकदमे विचाराधीन हैं।खड़कपुर देवीपुरा निवासी हितेश कुमार पुत्र मलखान सिह ने आठ अगस्त, 2023 को काशीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी माता यशोदा देवी के नाम से 12 सितंबर 2022 को मालवा फार्म निवासी परमजीत सिंह उर्फ परमप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह से एक प्लाट पांच लाख रुपये में खरीदा था।

12 अक्तूबर 2022 को जब वह अपने रजिस्ट्री शुदा प्लॉट पर बाउंड्री कराने के लिए गया तो वहां पता लगा कि प्लॉट का बैनामा पहले ही राधा बल्लभ मिश्रा के नाम किया जा चुका है। आरोप है कि परमजीत सिंह ने जानबझूकर धोखा देकर उसकी मां को प्लॉट बेचकर रकम हड़प ली। इस बारे में पूछने पर परमजीत सिंह ने अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में धारा की बढ़ोत्तरी कर आरोपी परमजीत को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी व बिजली चोरी का केस विचाराधीन हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दशहरा पर्व के दौरान आज से शहर में डायवर्जन प्लान लागू
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119