अल्मोड़ा मॉल रोड जाम से मिलेगी राहत : आईएसबीटी संचालन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में अहम बैठक, बसें वैकल्पिक पार्किंग से चलाने के निर्देश
अल्मोड़ा। लोअर मॉल रोड स्थित आईएसबीटी के संचालन और मॉल रोड पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जाम के कारणों और उससे आम जनता व यात्रियों को हो रही परेशानी पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मॉल रोड पर बसों का लंबे समय तक खड़ा रहना जाम का प्रमुख कारण बन रहा है। यात्रियों और शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रोडवेज बसों के संचालन को वैकल्पिक स्थान से किए जाने की आवश्यकता जताई। डीएम ने निर्देश दिए कि केमू स्टेशन की पार्किंग निर्माणाधीन रहने तक जीजीआईसी के निकट नवनिर्मित पार्किंग से बस संचालन की संभावनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि नई पार्किंग से बसों का संचालन होने पर यात्रियों को सुगम सुविधा मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा। इसके साथ ही परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए। आड़े-तिरछे खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर मॉल रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कहा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, एआरएम रोडवेज आर.सी. तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रामनगर में स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी, किसान की मौत