लावारिस खंडहर मकान बना अराजक तत्वों व आवारा जानवरों का अड्डा, लोग परेशान

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। आवासीय मौहल्ले में बर्षों पुराना मकान खंडहर में तब्दील हो गया है, जिसमें आवारा गायों, कुत्ते, बिल्ली,बन्दर व गुलदार का अड्डा बन गया है,मौहल्लेवासी काफी परेशान है,इसी क्रम में उन्होने उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत को सिकायती पत्र सौंप दिया है। नगर पंचायत भिकियासैण के वार्ड न0 एक मे 1994 से बना दो मंजिला आवासीय मकान भवन स्वामियो की अनदेखी के चलते खंडहर हो गया है। पास में रह रहे गंगा दत्त शर्मा ने बताया कि बर्षों पुराना दो मंजिला आवासीय मकान भवन स्वामियोंके अनदेखी के चलते खंडहर हो गया है,

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पड़ोसी मां-बेटे पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाने का आरोप

जिसमें आवारा पशुओं, कुत्ते, बिल्ली, बन्दर,गुलदार आदि का अड्डा बन चुका है, जो खतरे से खाली नहीं है, रात – आधीरात राहगीर, या फिर स्थानीय लोग उक्त रोड से चलने में भयभीत रहते है। गंगा दत्त शर्मा ने कहा कि कई बार भवन स्वामी को इसके बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई भी सुध नहीं ली, आँखिरकार इसकी सिकायत उपजिलाधिकारी भिकियासैण व ईओ नगर पंचायत भिकियासैण को सिकायती पत्र दे दिया है। उन्होने शीध्र ही उक्त भवन को ठीक करने की मांग की है, जिससे जान माल का खतरा न हो। सिकायती पत्र मै,वार्ड सदस्य नरेन्द्र सिंह बिष्ट, बालम सिंह, शंकर दत्त असनोडा आदि के हस्ताक्षर हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119