गांव में सड़क नहीं पहुंचने से नाराज भैंसियाछाना विकासखंड के कुंजा और कनखल के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने का किया ऐलान

अल्मोड़ा। गांव में सड़क नहीं पहुंचने से नाराज भैंसियाछाना विकासखंड के कुंजा और कनखल के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।
इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कुंजा और कनखल गांवों के लोगों के साथ विकास के नाम पर छलावा हुआ है। चुनाव में हर साल गांव को सड़क से जोड़ने के वायदे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव होने के बाद ये ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को पांच किमी खड़ी चढ़ाई तय कर खैरोला जाना पड़ता है। बरसात और ठंड के दिनों में इतनी दूरी तय करने में ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। गंभीर मरीजों और प्रसव पीड़िताओं को डोली में ले जाना पड़ता है। चुनाव में सभी गांव में वोट मांगने आ रहे है, लेकिन चुनाव के बाद जनता से किए गए वायदे पूरा नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि गांव में सड़क तक नहीं बन पा रही है तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें। ग्रामीण पंचायत चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।प्रदर्शन में प्रकाश कार्की, मुकेश कार्की, कृपाल कार्की, प्रताप कार्की, देवेंद्र सिंह, डिगर सिंह, सुजान सिंह, भूपेंद्र सिंह, किशन सिंह, भागुली देवी, धनूली देवी, रेवती देवी, सुमन कार्की, सरिता कार्की, दीपा देवी, गंगा देवी, बसंती देवी, कविता देवी, मंजू देवी, अभिषेक बोरा, नीरज बोरा, मदन नैनवाल, विवेक प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com