देवदार वृक्षों के चिन्हीकरण पर एनयूजे अल्मोड़ा ने जताई चिंता
अल्मोड़ा। एनयूजे अल्मोड़ा जनपद इकाई की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन की अनुशासन समिति की अध्यक्ष कंचना तिवारी द्वारा की गई। बैठक में सदस्यों ने पहचान पत्र की वैधता 31 मार्च माह तक करने के सम्बन्ध में चर्चा की। सदस्यों ने संगठन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने एवं नए सदस्य जोड़ने पर चर्चा की। बैठक में कहा गया कि संगठन के पहचान पत्र के दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी एवं स्पष्टीकरण लिया जाएगा। जागेश्वर में सड़क निर्माण के लिए देवदार कटान हेतु वृक्ष चिन्हीकरण पर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया साथ ही कसारदेवी क्षेत्र में भी देवदार वृक्ष चिन्हीकरण की कार्यवाही को गलत बताया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकारी गैस्ट हाउस एवं अन्य विश्राम गृहों में पत्रकारों को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर चिंता व्यक्त की गई एवं निर्णय लिया कि जल्द ही पुलिस प्रशासन से सत्यापन की कार्यवाही बढ़ाने को बात की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, अनुशासन समिति अध्यक्ष कंचना तिवारी, महासचिव देवेन्द्र बिष्ट, प्रदेश संगठन सचिव गोपाल गुरुरानी, कोषाध्यक्ष मोहित अधिकारी, मनोज सिंह पवार, हरीश त्रिपाठी, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com