सहकारिता विभाग में बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही धड़ल्ले से होनी लगी संविदा पर नियुक्तियां, सीएम तक पहुंची शिकायत
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के अंतर्गत सहकारिता विभाग में बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नियुक्तियां की जा रही हैं। जो कि नियम विरुद्ध है। विदित हो कि समितियों में बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही नियुक्तियों का दौर चलने लगा है। बिना अखबारों में विज्ञप्ति प्रकाशित किए ही अधिकारियों की मिली भगत से अपने लोगों को संविदा (89 दिन) के लिए अवैध तरीके से रखा जा रहा है।
जबकि बोर्ड बैठकों के दौरान कई लोगों ने नियुक्ति के संबंध में आवेदन किए थे। लेकिन विभागीय मिलीभगत से उन आवेदनों को दरकिनार कर अपने चहेतों व परिचितों को रखा जा रहा है। जिन लोगों ने बोर्ड के कार्यकाल में आवेदन किए थे, उन्हें बिना संज्ञान में लिए नियक्तियां की जा रही हैं। जबकि बोर्ड की बैठकों में यह कहा गया था कि सोसाइटियां अभी नई नियुक्तियों का भार सहन करने में असमर्थ हैं, अर्थात अभी लोगों की जरूरत नहीं है। बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही तुरंत कैसे आवश्यकता हो गई, यह एक सोच्नीय विषय है। यह जो भी नियुक्तियां की जा रही हैं, वह नियम के विरुद्ध हैं। यह मामला सीएम पोर्टल व सहकारिता मंत्री जक पहुंच चुका है। जिसमें कहा गया है नया बोर्ड बनने तक कोई भी नियक्तियां ना की जाएं। बोर्ड में प्रस्ताव रखने के उपरांत ही नियुक्तियां की जायें। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com