क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न, बिजली पानी सड़क के मुद्दे छाए रहे
कविता रावल
गंगोलीहाट। विकास खंड सभागार में क्षेत्र प्रमुख अर्चना गंगोला की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली आदि के मामले छाए रहे। जल निगम के विषय पर हुई चर्चा में जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम ने बेल पट्टी पंपिंग योजना के पूर्ण होने की जानकारी चाही जिस पर विभाग ने बताया कि 2024 तक योजना पूर्ण हो जाएगी । वही क्षेत्र प्रमुख अर्चना गंगोला ने बासुकीनाग पेयजल योजना की जानकारी चाही जिस पर विभाग ने बताया कि कार्य प्रगति पर है । जल संस्थान पर हुई चर्चा पर विभाग ने बताया कि वर्तमान में गंगोलीहाट विकासखंड में 15 परियोजनाएं गतिमान है जिसमें 7 गणाई व 8 गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में चल रही हैं ।
वही बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम ने चहज एवम बुंगली में हैंड पंप लगाए जाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी ने गणई में बंद पड़े हैंड पंपों को ठीक किए जाने , व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुकना ने सुकना में लगाए गए हैंडपंपों से गंदा पानी आने की बात कही जिस पर विभाग ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। स्वजल विभाग ने बताया कि वर्तमान में द्वितीय चरण में 54 ग्राम पंचायतों में विभाग द्वारा विकास कार्य चल रहे हैं। लोनिवि पर हुई चर्चा में गणाई, बनकोट मोटर मार्ग सुधारीकरण , जखेड़ी भिंनगड़ी बनकोट मोटर मार्ग सुधारीकरण , सिमलता से घोडासिल मोटर मार्ग निर्माण की मांग , दशाईथल पोखरी चंडिका घाट मोटर मार्ग में झाड़ियां काटे जाने एवम क्षतिग्रस्त दीवारों को ठीक किए जाने , दशाईथल जजुट मोटर मार्ग से सुनौली, कानीखेत , बैदबगड़ को सड़क मार्ग से जोड़े जाने , बाजारागाड़ा से सुगड़ी तक भूमि का मुआवजा दिए जाने , दशाईथल खिरमांडे क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक किए जाने व टूटे हुए कलमठों का सुधार किए जाने , मड़कनाली सुरखाल पाठक मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने , बड़ेना बूगली पाली पल्याल सड़क का मिलान किए जाने सहित कई समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में उठाई गई विभाग ने बताया कि पव्वाधार नैनी जागेश्वर मोटर मार्ग में निर्माण के लिए 12 दिसंबर को टेंडर डाले जाएंगे । बैठक में लघु सिचाई विभाग पर चर्चा के दौरान , सारतोला एवम चौड़ागोल्थी में गूल निर्माण का मामला जनप्रतिनिधियों ने उठाया । इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग , स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग, ग्राम्य विकास, पशुपालन, पीएमजीएसवाई, बाल विकास आदि पर भी सदन में चर्चा की गई । बैठक में जेष्ठ प्रमुख जगत सिंह भाटिया , विधायक प्रतिनिधि विमल रावल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी समीन अहमद ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com