विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार-
बागेश्वर। विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला व्यक्ति को कोतवाली पुलिस एवं दमन द्वीप की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है अभियुक्त एक व्यक्ति से ढाई लाख से तीन लाख रुपये लेता था। जिसके नाम पर दमन द्वीप दादर नगर हवेली पुलिस स्टेशन में दो युवकों द्वारा कबूतरबाजी के जुर्म में मामला पंजीकृत किया था। बताया जा रहा है कि उसकी टीम में लखनऊ और बरेली के भी लोग शामिल थे। सोमवार आरोपी को जिला न्यायालय में ट्रेंजिंग रिमांड देते हुए दादर हवेली पुलिस को सौंप गया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि जिले के गोगिनापानी, फल्याटी निवासी पूरन सिंह पुत्र मोहन सिंह पर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने का आरोप है।
आरोपी पूर्व में तुर्की में कार्य करता था। वहां से लौटने के बाद वह कबूतरबाजी में लिप्त हो गया। कोतवाल जगदीश ने बताया कि उसने पूर्व में खटीमा के युवक मोहित से 50 हजार रुपये और उसका पासपोर्ट ले लिया, लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा। जो विगत कुछ माह पूर्व 35 लोगों से ढाई-ढाई लाख रुपये लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर बुला लिया था। लेकिन किसी को भी विदेश नही भेजा जबकि उनके पैसे खा कर खुद गायब हो गया। ठगी का शिकार हुए लोगों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज की। बीती रविवार की शाम उपनिरीक्षक नीलेश कोटेगर की टीम कोतवाली पहुंची। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने स्थानीय स्तर पर टीम गठित की। आरोपी को मंडलसेरा से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को अदालत में पेशी के बाद उसे जर्नी रिमांड पर दादर नगर हवेली पुलिस को सुर्पुद किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com